भोपाल,कांग्रेस नेता एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी सरदार सिंह डंगस के दु:खद निधन का समाचार स्तब्ध करने वाला है। उन्होंने जीवनपर्यन्त गरीब, शोषित वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया। उनका अंतिम संस्कार सुभाष नगर शमशान गृह में गुरुवार की शाम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी, पत्रकार, समाजसेवी एवं पिछड़ा वर्ग के लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।