AMU में महिलाओं के टॉयलेट्स पर पुरुषों के कब्जे से बवाल,फैकल्टी मेंबर्स भिड़े

लखनऊ,अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हैरान कर देने वाली एक लड़ाई सामने आई है। यहां महिलाओं और पुरुषों के बीच टॉयलेट को लेकर विवाद हो रहा है। बताया जा रहा है कि मेल फैकल्टी मेंबर्स द्वारा फीमेल स्टाफ के टॉयलेट्स पर कब्जा कर लिया गया है और वह वहां से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। मार्च से चले आ रहे इस मामले में महिलाओं ने यूनिवर्सिटी की इंटरनल कंप्लेंट्स कमिटी में औपचारिक शिकायत भी की थी।
उस समय बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग कमिटी में महिलाओं के पक्ष में निर्णय लिया था, परंतु अभी तक महिलाओं को कोई राहत नहीं दी गई है। कमिटी का अध्यक्ष शाहीना तरन्नुम ने कहा कि मेल स्टाफ इमरजेंसी के वक्त मेल स्टूडेंट के टॉयलेट इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे, वह फीमेल स्टाफ को जगह नहीं देना चाहते।
कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार आर्ट्स बिल्डिंग में महिलाओं के लिए केवल 14 रेस्ट रूम है जबकि पुरुषों के लिए 37 । विश्वविद्यालय में फिलहाल फैकल्टी में 116 मेल स्टाफ की तुलना में केवल 59 फीमेल स्टाफ हैं। एक महिला प्रोफ़ेसर के अनुसार कुछ पुरुषों ने महिलाओं के रेस्ट रूम के अंदर यूरिनल्स तक लगवा लिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारों की जंग में यह एक बड़ी लड़ाई है। दूसरी तरफ प्रवक्ता शपी किदवई ने कहा कि हम टॉयलेट्स वापस दिलाएंगे। आर्ट्स बिल्डिंग में महिलाओं के लिए और टॉयलेट की बनवा लेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि ऐसा कब तक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *