( हरिमाध मिश्र की रिपोर्ट ) हमीरपुर,मौदहा में कंस वध मेले में लगातार चल रहे साम्प्रदायिक तनाव व हिंसा से नाराज सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी ओपी सिंह और प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार को देर शाम तलब कर लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों अफसरों से हमीरपुर के हालात की जानकारी ली। साथ ही यहां चल रहे साम्प्रदायिक तनाव व हिंसा की वजह और उसे रोकने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में भी विस्तार से पूछा।
डीजीपी ओपी सिंह ने हमीरपुर में बवाल बढ़ते ही एडीजी इलाहाबाद जोन एसएन साबत और डीआईजी चित्रकूट रेंज मनोज तिवारी को तब तक वहां कैंप करने के निर्देश दिए हैं, जबतक हालात सामान्य न हो जाएं। हमीरपुर जिले के मौदहा में कंस वध मेला जुलूस निकालने को लेकर दो समुदायों में तनाव है। यहां मंगलवार को एक समुदाय ने पत्थरबाजी की। जिससे माहौल और बिगड़ गया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर माहौल को बिगड़ने से बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन स्थितियां जस की तस हैं। यहां मामला बढ़ता देख पुलिस लाठीचार्ज करने पर मजबूर हो गयी थी।
इससे पहले सोमवार को ऐतिहासिक कंस वध मेला के दौरान मौदहा के देवी चौराहा पर दो वर्ग आमने-सामने आ गए थे। इस पर पुलिस ने जुलूस को रोक दिया था। विवाद की स्थिति होने पर पुलिस ने लाठियां पटक कर लोगों को भगाया।
मेला आयोजकों ने प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाते हुए आयोजन निरस्त कर दिया था। इसके बाद से तनाव बढ़ता ही गया। कस्बे में करीब डेढ़ सौ साल से तीन दिवसीय ऐतिहासिक कंस वध मेले का आयोजन होता आ रहा है।