ग्वालियर,उपनगर मुरार के एक सराफा कारोबारी से एक बदमाश ने मोबाइल पर 10 लाख का टेरर टैक्स मांगा है।धमकी देने वाले ने अपना नाम हरेन्द्र राणा बताया है। जो शातिर बदमाश है और यूपी की जेल मे सजा काट रहा है। कारोबारी ने धमकी मिलने की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार मुरार के सराफा कारोबारी राकेश गोयल ने पुलिस मे शिकायत की है कि उनके मोबाइल पर एक फोन आया।कॉल करने वाले कहा कि मे हरेन्द्र राणा बोल रहा हूं मुझे 10 लाख की जरुरत है। पैसे नही मिलने पर धमकी दी।घबराकर कारोबारी ने पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।