अब बेल गाड़ी में चढ़ेंगे भूपेश

रायपुर,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने पुनिया द्वारा बघेल से जमानत के आग्रह पर तंज कस्ते हुए आज कहा कि जमानत को भीख की संज्ञा देने वाले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पुनिया सहित बाकी के सह-कलाकार अब भूपेश बघेल से जमानत पर बाहर आने जैसे आग्रह करेंगे और इस तरह राहुल, सोनिया, चिदम्बरम, वोरा की तरह भूपेश भी बेल गाड़ी में चढ़ते नजर आयेंगे।
उन्होंने कहा कि फर्जी अश्लील सीडी मामले में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद सियासी ड्रामेबाजी करते हुए जेल दाखिल हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल अब जल्द ही बेल गाड़ी पर चढ़ते नजर आयेंगे। चरित्र हत्या जैसे घृणित कृत्य पर शर्मिन्दा होने की बजाय हद दर्जे की बेशर्मी का प्रदर्शन कर चुके पीसीसी प्रमुख को यह अहसास हो चुका है कि प्रदेश की जनता उनकी असलियत से वाकिफ है और जमानत की मांग न करके जेल जाने तथा समर्थन में कांग्रेसियों द्वारा पूरे प्रदेश में उपद्रव मचाने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है इसलिए जेल की रोटी तोड़ने के बजाय वे खुली हवा में वापस आने के लिए उसी तरह का प्रपंच रच रहे हैं जैसा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट के तहत जेल जाने के लिए किया था। यह पटकथा तीन दिन के लिए लिखी गई थी। यह देखा जा रहा था कि जनता पर इसका कैसा प्रभाव पड़ता है। जब कांग्रेस के स्क्रिप्ट राइटर पुनिया और हीरो बनने चले भूपेश को यह समझ में आ गया कि इस चेैप्टर में वे खलनायक बनकर उभरे हैं तो स्टोरी में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *