शहजाद का शतक भारत को 253 का लक्ष्य IND 252/10 (49.5)

दुबई, एशिया कप सुपर फोर के अंतिम मैच में अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद के शतक और मोहम्मद नबी के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवरों में 252 रनों का स्कोर खड़ा कर भारत को जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं। अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।
अफगानिस्तान ने शहजाद और अहमिदी के कारण शानदार शुरुआत की। उनका पहला विकेट जब 65 रन पर गिरा तो अहमिदी मात्र 5 तो शहजाद अर्धशतक लगा चुके थे। शहजाद ने जब 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया तभी भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए एक साथ चार विकेट निकाल लिए। जावेद पांच रन पर रवींद्र जडेजा की गेंद पर धोनी के हाथों स्टंम्प उखड़वा बैठे। नए बल्लेबाज रहमत शाह भी साथ ही जडेजा का शिकार हो गए। जडेजा ने उन्हें तीन रन पर बोल्ड कर दिया।
81 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने भी स्ट्राइक करते हुए शहिदी को शून्य पर धोनी के हाथों ही स्टंम्प आऊट करवा दिया। कुलदीप यही नहीं रुके। अगली ही गेंद पर उन्होंने अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान को बोल्ड कर अफगानिस्तान का स्कोर 82 रनों पर 4 विकेट कर दिया। इसके बाद नैब के साथ मिलकर शहजाद ने अफगानिस्तान का स्कोर 100 से पार लगाया।
शहजाद ने जब अपना शतक पूरा किया तो वहीं, दूसरे छोर पर खड़े नैब अपना धैर्य खो बैठे। उन्हें दीपक चहार ने 15 रनों पर केदार जाधव के हाथों कैच आऊट कराया। नैब के आऊट होते ही शहजाद ने नबी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दूसरी ओर थकान के चलते आखिर शहजाद भी अपना धैर्य गंवाते हुए केदार जाधव की गेंद पर कार्तिक को कैच थमा बैठे। शहजाद ने 116 गेंदों में सात छक्के और 11 चौकों की मदद से 124 रन बनाए।
शहजाद के पवेलियन लौटते ही नबी ने चार्ज लेते हुए तेज तर्रार पारी खेलनी शुरू कर दी। लेकिन उनका साथ देने आए जादरान 20 रनों पर जडेजा की गेंद पर पगबाधा आऊट हो गए। तभी भारत के नए गेंदबाज खलील अहमद ने भी नबी को 64 रनों पर पवेलियन लौटा दिया। नबी ने 56 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। इसके बाद राशिद खान ने 12 तो आफताब आलम 2 रन बनाकर अफगानिस्तान को 252 रनों पर ला खड़ा किया।
भारत की ओर से रविन्द्र जड़ेजा ने 3 विकेट लिये। कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिये जबकि खलील अहमद, दीपक चाहर और कैदार जाधव ने 1-1 विकेट लिये।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में पांच बदलाव किए गए हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को विश्राम दिया गया है। जबकि लोकेश राहुल, मनीष पांडे, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल को शामिल किया गया है। जबकि तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपने वनडे करियर का आगाज करते हुए विकेट भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *