भाजपा का कार्यकर्त्ता महाकुंभ कल, जुटेंगे आठ लाख कार्यकर्ता ,PM आएंगे दोपहर साढ़े 12 बजे,बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

भोपाल,प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं का महाकुंभ कल भोपाल के जम्बूरी मैदान है, जिसमें करीब 8 लाख लोग आ सकते हैं। ऐसे में यह विश्व का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा। कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12,30 बजे पहुंच जाएंगे। कार्यक्रम में मोदी की नजर हर कार्यकर्ता पर रहे, इसके लिए एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन गु्रप) के निर्देश पर स्टेज की ऊंचाई को बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए एक आईजी, तीन डीआईजी, 15 एसपी और 3 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। मालूम हो कि महाकुंभ का आयोजन राजधानी के जंबूरी मैदान में 25 सितंबर को किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब सवा घंटे कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे। वे सुबह साढ़े दस बजे दिल्ली से भोपाल के रवाना होंगे।
मोदी के भोपाल आगमन के दौरान एसपीजी के अफसर और पुलिस महानिरीक्षक जयदीप प्रसाद सुरक्षा प्रभारी होंगे। पुलिस के अफसर लगातार उनसे संपर्क कर पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई कोर कसर नहीं रख रहे हैं। देर शाम को आईजी प्रसाद ने पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। उन पुलिस अफसरों को भी भोपाल बुलाया गया है, जो पूर्व में मोदी के आगमन के समय ड्यूटी कर चुके हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा के प्रभारी जयदीप प्रसाद होंगे। वहीं सुरक्षा में 3 डीआईजी, 15 स्तर के अफसरों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। तीन हजार पुलिस कर्मी तैनात किए जा रहे हैं।राजाभोज एयरपोर्ट से वे दोपहर साढ़े बारह बजे हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान पहुंचेंगे। एक बजकर 45 मिनट पर जबूंरी से वापस राजाभोज एयरपोर्ट पर जाएंगे। 2,20 बजे वे विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

सुरक्षा पर पांच हजार से ज्यादा अधिकारी/कर्मचारी रहेंगे तैनात
जम्बूरी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सुरक्षा के लिये तीन हजार से अधिक अधिकारी/कर्मचारियो का बल पुलिस मुख्यालय से आवंटित किया गया है, एवं जिला पुलिस के लगभग दो हजार से ज्यादा अधिकारी/कर्मचारियों को लगाया गया है। अधिकारियो ने बताया कि कार्यक्रम में डीआईजी स्तर के 4 अधिकारी एवं एसपी स्तर के 10 से ज्यादा अधिकारी सहित करीबन 5 हजार से ज्यादा अधिकारी/कर्मचारी को तैनात किया गया है।
इसके साथ ही एसपीजी के नेतृत्व में कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था होगी एवं कमाण्ड कंट्रोल व्हीकल से भी नजर रखी जाएगी एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु शहर भर में नाकेबंदी की गई है। इस दोरान लगभग 150 मोबाइलें लगातार पेट्रोलिंग करेंगी एवं 300 से ज्यादा मोटर सायकल पार्टियां सभी गलियों, कालोनियों एवं चौराहों पर नियमित गश्त कर निगरानी करेंगी। सुरक्षा के चलते उंचे भवनो पर 100 से ज्यादा जवानों को लगाया गया है जो विभिन्न स्थानों से संदिंग्धों पर नजर रखेंगें।

इस तरह की होगी यातायात व्यवस्था

कार्यक्रम में इन्दौर तरफ से आने वाले-समस्त प्रकार के बस वाहन खजूरी सडक, बकारियॉ डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाबाखेडा, चौपाड़ा कला, पटेल नगर वायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कंट पाईट का उपयोग करते हुए बस पार्किग स्थल में पार्क कर कार्यक्रम स्थल पहुँचेंगे। राजगढ (व्यावरा) की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर जोड, लांबाखेडा जोड, चौपडा कला जोड पटेल नगर वायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईट का उपयोग करते हुए बस पार्किग में बस पार्क कर कार्यक्रम स्थल पहुँचेंगे। सागर/रायसेन की तरफ से आने वाले-समस्त वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुँचेंगे एवं जम्बूरी मैदान में बायी ओर मुड़कर बस पार्किग में बस पार्क कर कार्यक्रम स्थल पहुँचेंगे। होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले-समस्त वाहन 11 मील से झागरिया रोड से होकर पटेल नगर चौराहे से बायी ओर मुड़कर आनन्द नगर के आगे जाकर बायी ओर मुड़कर जम्बुरी मैदान पर बस पार्किग में बस पार्क कर कार्यक्रम स्थल पहुँचेंगे। भोपाल रेल्वे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल जाने वाले-भोपाल स्टेशन पर आने वाले कार्यकर्ता प्लेट फार्म न0-6 की से सभी बस एवं चार पहिया वाहन वाहन अल्पना तिराहा, संगम तिराहा से राईट लेकर ब्रिज होते हुए बजरिया तिराहा एवं प्लेट फार्म न0-1 से बजरिया होते हुए प्रभात चौराहा, आई.टी.आई तिराहा, जे0के0रोड तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प, रत्नागिरी तिराहा से जम्बूरी मैदान प्रवेश द्वार पर कार्यकताओं को छोडकर रिटर्न होगी ।  हबीबगंज स्टेशन से कार्यक्रम स्थल जाने वाले-हबीबगंज स्टेशन पर आने वाले कार्यकर्ता प्लेट फार्म न0-1 की से सभी बस एवं चार पहिया वाहन वाहन स्टेशन के सामने से बाये टर्न लेकर गणेश मंदिर तिराहा होते हुए आरओवी के उपर से बाये होकर सांकेत नगर एवं प्लेट फार्म न.-05 की तरफ से दांये लेकर आर.आर.एल. तिराहा से बाये लेकर सांकेत नगर होते हुए बरखेडा चौराहा ,विजय मार्केट से महात्मा गांधी स्कूल तिराहा में कार्यकताओं को छोड़कर रिटर्न होगी। कार्यक्रम में आने वाले व्ही.आई.पी-महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेविंयर स्कूल के सामने व्ही.आई.पी.पार्किग में पहुंचेंगे। जम्बरी मैदान में आने वाले चार पहिया एवं स्थानीय वाहन- महात्मा गांधी चौराहा की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किग एवं महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए गणेश चौक कंट पाईट से सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे । 09 कार्यक्रम के दौरान महात्मागांधी चौराहे से अवधपुरी चौक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।   कार्यक्रम समापन के बाद कार्यक्रम मे सम्मिलित होने वाले सभी वाहन जिस मार्ग से आयेंगे उसी मार्ग से पुन: वापस जाएगें। कार्यक्रम में आने वाली बसों के लिए निर्धारित मार्ग से भारी, मध्यम माल वाहक वाहनो को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा ।  आवश्यकतानुसार शहर के प्रमुख स्थानों गांधी नगर तिराहा, लालघाटी, व्हीआईपी रोड, रेतघाट, पॉलिटेक्निक, गांधीपार्क, कंट्रोल रूम तिरहा, डीबी मॉल, बोर्ड अफिस, ज्योति ब्रिज, गोविन्दपुरा टर्निंग, केरियर कॉलेज, भेल क्षैत्र तथा शहर के अन्य प्रमुख स्थानों से आवश्यकतानुसार यातायात को डायवर्ट किया जाएगा ।  यातायात पुलिस का अनुरोध है कि कृपया उपरोक्तानुसार परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें और असुविधा से बचे। आम नागरिकों को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्प लाईन नंबर-2443850, 2677340 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *