पीएम मोदी ने 20 हजार करोड़ अनिल अंबानी की जेब में डाल दिए : राहुल

अमेठी,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राफेल मामले में घेरा। राहुल ने सोमवार को जायस में एक जनसभा में राफेल सौदे का उल्लेख करते हुए कहा कि एचएएल (हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड) से कांट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी को क्यों दिया गया? भारत की जनता राफेल सौदे की कीमत जानना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के चौकीदार ने हिन्दुस्तान के जवानों और शहीदों की जेब से 20 हजार करोड़ रुपए निकालकर अनिल अंबानी की जेब में डाला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में सफाई नहीं दे सकते हैं क्योंकि उनमें सफाई देने का दम नहीं है। नरेंद्र मोदी भाषण देते हैं लेकिन जवाब नहीं दे पाते हैं। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के समय किसान रो रहे हैं,गरीब रो रहे हैं। मौजूदा सरकार पूरा का पूरा फायदा 5-10 लोगों को ही दे रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में अनिल अंबानी, विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी जैसों को फायदा दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *