छत्तीसगढ़ को मिली दस हजार करोड़ की चार बड़ी रेल परियोजनाओं की सौगात

रायपुर, सोमवार को छत्तीसगढ़ को लगभग दस हजार करोड़ रूपए की लागत वाली चार बड़ी रेल परियोजनाओं की सौगात मिली। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोरबा जिले के हरदीबाजार में आयोजित राज्य सरकार की विकास यात्रा की आमसभा में इन चारों रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनकी सम्मिलित लागत 9952 करोड़ रूपए है। इन परियोजनाओं के तहत प्रदेश में लगभग 345 किलोमीटर रेल लाइन बिछायी जाएगी।
जिन रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें छत्तीसगढ़ ईस्ट-वेस्ट रेल कारिडोर परियोजना अंतर्गत 4970 करोड़ रूपये की लागत से गेवरा रोड से पेंड्रारोड तक 135.3 किलोमीटर लंबी रेल लाईन, छत्तीसगढ़ ईस्ट रेल कारिडोर फेस-2 परियोजना अंतर्गत 1686 करोड़ रूपये की लागत से उरगा से धरमजयगढ़ 62 किलोमीटर लंबी रेल लाईन, छत्तीसगढ़ ईस्ट रेल कारिडोर फेस-1 परियोजना के अंतर्गत 3055 करोड़ की लागत से खरसिया से धरमजयगढ़ 131 किलोमीटर लंबी रेललाईन और चिरमिरी नागपुर हाल्ट न्यू रेललाईन परियोजना के अंतर्गत 241 करोड़ रूपये की लागत से 17 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछायी जाएगी। इस अवसर पर कटघोरा-करतला-मुंगेली-कवर्धा- खैरागढ़-डोंगरगढ़ तक लगभग पांच हजार 950 करोड़ रूपए की लागत से 255 किलोमीटर स्वीकृत नई रेल लाईन परियोजना के लिए संयुक्त भागीदारी अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *