जबलपुर,केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार की कोरी घोषणाओं और जनता से वायदा खिलाफी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ‘अच्छे दिन फेंकू एक्सपे्रस ट्रेन’ झांकी के रुप में चलाएगी। इस झांकी ट्रेन की शुरुआत कल 25सितंबर को मदनमहल स्टेशन से होगी जिसे प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह जानकारी विधायक नीलेश अवस्थी ने अपने दफ्तर में आयोजित पत्रवार्ता में दी। इस मौके पर दिनेश यादव, विनय सक्सेना, राजेश सोनकर, रूपेन्द्र पटैल, पंकज पांडे और विक्रम सिंह मौजूद रहे। विधायक श्री अवस्थी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा वीर हो गये हैं। बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। बेरोजगारी बढ़ी है, किसानों की हालत पतली है, उद्योग-धंधे चौपट हैं, स्वास्थ्य व शिक्षा सेवाएं चरपट हैं। पेट्रोल-डीजल के कीमतें आसमान छू रही हैं फिर पीएम और सीएम फेंकने से बाज नहीं आ रह हैं। आम जनता को आश्वासनों के झूले पर झुला रहे हैं। इसलिये कांग्रेस पार्टी ने ‘अच्छे दिन फेंकू एक्सपे्रस ट्रेन’ की झांकी बनाई है जिसे सर्वप्रथम पाटन विधानसभा क्षेत्र में घुमाया जाएगा उसके बाद जबलपुर जिले की बाकी विधानसभा क्षेत्रों में घुमाया जाकर जनता को भाजपा की हकीकत बताई जाएगी।