नई दिल्ली, अगले महीने के दूसरे सप्ताह मलेशिया के जोहोर बाहरु में शुरु होने वाले आठवें सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट में 18 सदस्यीय भारतीय जूनियर टीम की कप्तानी डिफेंडर मनदीप मोर के हाथों में रहेगी। वहीं उपकप्तान की जिम्मेदारी शिलानन्द लाकड़ा को दी गयी है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम मलेशिया, न्यूजीलैंड, जापान, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन से खेलेगी। शीर्ष दो टीमों के बीच 13 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा। भारत का पहला मैच छह अक्टूबर को मलेशिया से होगा।
टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर: पंकज कुमार रजक, कमलबीर सिंह
डिफेंडर: सुमन बेक,मोहम्मद फराज, सोमजीत, मनदीप मोर (कप्तान), प्रिंस, वरिंदर सिंह
मिडफील्डर: यशदीप सिवाच, हरमनजीत सिंह, विष्णु कांत सिंह, गोपी कुमार सोनकर, विशाल अंतिल, हसप्रीत सिंह
फॉरवर्ड: गुरसाहबजीत सिंह, अभिषेक, प्रभजोत सिंह, शिलानन्द लाकड़ा (उपकप्तान)।