मुंबई,वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में गिरावट और कच्चे तेल के दामों में तेजी के कारण लगातार दूसरे सप्ताह भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। साप्ताहिक आधार पर शुक्रवार को सेंसेक्स 279.62 अंक जबकि निफ्टी 91.25 अंक टूटकर क्रमशः 36,842 और 11,143 अंक पर बंद हो गया। बीते सप्ताह शेयर बाजारों में सप्ताह में केवल चार दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को कारोबार हुआ। गुरुवार को डोल ग्यारस और मुहर्रम की वजह से शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ। सोमवार को शेयर बाजार की नकारात्मक शुरुआत देखी गई और तेज गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को एक बार फिर शेयर बाजारों में भारी गिरावट हुई और सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 169 अंक की गिरावट के साथ 37,121 के स्तर पर बंद हुआ है।
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे एनटीपीसी (3.28 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.97 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.04 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (0.78 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (0.75 फीसदी), ओएनजीसी (0.44 फीसदी), इंफोसिस (0.28 फीसदी) और एचडीएफसी (0.16 फीसदी)। वहीं सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हीरो मोटोकॉर्प (4.22 फीसदी), कोल इंडिया (2.96 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.36 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.06 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.88 फीसदी), भारती एयरटेल (1.83 फीसदी), बजाज ऑटो (1.57 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.98 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.39 फीसदी)।