रायपुर, बिलासपुर के कांग्रेसियों पर कांग्रेस भवन में घुस कर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काले झंडे वह भी काला कपडा पहन कर दिखने निकले कांग्रेसियों को पुलिस ने जांजगीर-चांपा से करीब 60 किलोमीटर दूर बलोदा बाजार के कटंगी में रोक दिया है,हालांकि पुलिस और कांग्रसियों के बीच मामूली धक्का-मुक्की भी हुई और कुछ लोगों ने बेरिकेड्स फांदने की कोशिश भी की लेकिन बात बन नहीं पाई और कांग्रेसी यहीं रोक दिए गए,कांग्रेसियों के दल का नेतृत्व खुद प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल कर रहे थे,उनके वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू भी थे.