चांग्झू, पी.वी. सिंधु और किदांबी श्रीकांत की हार के साथ ही यहां चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की सभी उम्मीदें समाप्त हो गयीं। सिंधु और श्रीकांत को महिला और पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
सिंधु और श्रीकांत दोनों ही दूसरे चाइना ओपन खिताब के लिए उतरे थे पर इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। विश्व की तीसरे नंबर की एकल खिलाड़ी सिंधु के हाथों यह खिताब दूसरी बार आते-आते रह गया। सिंधु ने 2016 में इस टूर्नामेंट को जीता था। सिंधु को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीन की चेन युफेई ने शिकस्त दी। विश्व की नम्बर-6 युफेई ने 51 मिनटों तक चले मुकाबले में रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु को 21-11, 11-21, 21-15 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनायी। वहीं पुरुश एकल में श्रीकांत को केंटा मोमोटा ने एक तरफा मुकाबले में 9-21 11-21 से हराया।