ऑस्कर के लिए नामित असम की फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार’ ने चार राष्ट्रीय सहित 44 अवॉर्ड जीते

मुंबई,एक नहीं चार राष्ट्रीय पुरस्कारों को अपनी झोली में लेने वाली असम की फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार’ को भारत की ओर से ऑस्कर एंट्री के लिए भेजने का निर्णय लिया गया है। इस फिल्म ने ‘पद्मावत’, ‘राजी’, ‘पिहू’, ‘कड़वी हवा’ और ‘न्यूड’ जैसी फिल्मों को पछाड़कर इस रेस में बाजी मार ली है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आज ऐलान किया गया है कि ऑस्कर में ये फिल्म बेस्ट फॉरेन फिल्म की कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
इस फिल्म की डायरेक्टर रीमा दास हैं। फिल्म ने इसी साल बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीता है। ये फिल्म 70 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में दिखाई जा चुकी है। ये फिल्म अब तक चार नेशनल अवॉर्ड सहित 44 पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है। इस फिल्म के लिए भनिता दास को बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है। फिल्म के लिए मल्लिका दास ने बेस्ट लोकेशन साउंड रिकॉर्डिस्ट का पुरस्कार जीत चुके हैं। संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’, आलिया भट्ट अभिनीत ‘राजी’, रानी मुखर्जी अभिनीत ‘हिचकी’, शुजित सरकार की ‘अक्टूबर’, तबरेज नूरानी निर्देशित ‘लव सोनिया’, ‘तुमबाद’, ‘हल्का’, ‘कड़वी हवा’ और ‘मंटो’ उन 28 फिल्मों की सूची का हिस्सा थी, जिसे अगले साल के ऑस्कर के लिये सौंपा गया था।
गौरतलब है कि किसी भी भारतीय फिल्म ने अब तक ऑस्कर पुरस्कार नहीं जीता है। विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में अंतिम पांच में जगह बनाने वाली आखिरी भारतीय फिल्म आशुतोष गोवारीकर निर्देशित ‘लगान’ थी। पिछले साल अमित मासुरकर निर्देशित और राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ ऑस्कर के लिये भेजी गई थी। ‘विलेज रॉकस्टार्स’ में गरीब बच्चों की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में उस लड़की की कहानी दिखाई गई है जो गिटारिस्ट बनना चाहती है। 10 साल की ये लड़की म्यूजिक की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहती है। हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। ये फिल्म 28 सितंबर को देश भर में रिलीज होगी। आज ऑस्कर अवॉर्ड के लिए चुने जाने के बाद डायरेक्टर रीमा दास ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है और वो बहुत खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *