भोपाल,मध्यप्रदेश में 7 नई तहसीलें बनाई जाएँगी। जबकि भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में किडनी के इलाज के लिए 35 नए पद मंजूर किए गए हैं। इसके साथ ही कृषि यंत्रीकरण प्रोत्साहन योजना, परंपरागत खेती विकास योजना को निरंतर रखने का फैसला किया गया है। 7 नई तहसीलों में उज्जैन की झारड़ा, रायसेन से देवरी, शिवपुरी से रन्नोद, अशोकनगर के बहादुरपुर, राजगढ़ के खुजनेर और सुठालिया तथा धार के पीथमपुर को तहसील का दर्जा मिलेगा। पत्रकारों की बीमा राशि बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सागर के रैहली में उद्यानिकी कॉलेज और खुरई में कृषि कॉलेज खुलेगा।
कैबिनेट ने पत्रकार बीमा राशि को 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख रुपए करने का फैसला लिया है। 2017 में खरीदी गई अरहर को भी मंजूरी दी गई। प्याज भंडारण 2016 में की गई छटनी को अनुमति दी गई है। बीस रुपए प्रति क्विंटल प्रति माह के हिसाब से 3 बार के लिए भुगतान को मंजूरी दी गई। नगरीय स्वच्छता मिशन निरंतर रहेगा। संसदीय कार्य विभाग में 12 अस्थाई पदों को निरंतर रखा जाएगा। उधर,पत्रकारों के लिये स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में कैशलेस ईलाज की राशि की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख रुपये किया गया है। पत्रकार की मृत्यु होने पर परिवार को मिलने वाली दुर्घटना बीमा सहायता राशि 10 लाख रुपये की गई। पत्रकारों की चिकित्सा सहायता योजना के नियमों में माता-पिता को शामिल करने का निर्णय लिया। मध्यप्रदेश संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायता नियम 2005 में पारिवारिक परिभाषा में आश्रित माता-पिता, जो शासकीय कर्मचारी नहीं हों और जिनकी पेंशन सहित सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय एक लाख रूपये से अधिक नहीं हो, का नाम शामिल करने का निर्णय लिया है।