बिलासपुर, कल रात सकरी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने शराब के नशे में चूर आरक्षक को जान से मारने की धमकी देते हुए हुज्जतबाजी की और कालर पकड़ कर मारपीट पर उतारू हो गया। नशे में धुत्त प्रधान आरक्षक को थाने में तैनात जवानों ने संभाला। बताया जाता है कि आरोपी प्रधान आरक्षक ने थाने में जमकर हंगामा भी मचाया है। आरक्षक की रिपोर्ट पर सकरी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है।
सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाने में पदस्थ आरक्षक लाल बहादुर कुर्रे कल रात थाने में ड्यूटी कर रहा था तभी ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक सुरेश बंजारे शराब के नशे में थाना पहुंचा आरक्षक ने प्रधान आरक्षक को नमस्ते किया तभी वह उग्र हो गया और आरक्षक लाल बहादुर से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और आरक्षक का कालर पकड़ कर मारपीट करने पर उतारू हो गया। विवाद बढ़ता देखकर थाने में तैनात प्रधान आरक्षक रमेश कौशिक, आरक्षक राजू साहू, जयंत यादव एवं अन्य स्टाफ ने बीच बचाव करते हुए प्रधान आरक्षक सुरेश को अलग किया। इस दौरान प्रधान आरक्षक थाने में जमकर हंगामा मचाता रहा। थाना प्रभारी के आने के बाद आरोपी प्रधान आरक्षक के खिलाफ सकरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।