लखनऊ,उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने आज यहां विधान सभा में आयोजित माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में बोर्ड परीक्षा के सफल आयोजन में आ रही कठिनाइयों का परीक्षण किया तथा शिक्षा के विकास और नकल विहीन परीक्षा हेतु विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दियेे। उन्होंने निर्देश दिये कि माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई और पाठ्यक्रम पूरा किये जाने हेतु अभियान चलाकर विद्यालयों का निरीक्षण किया जाय और ऐसे संदिग्ध/संवेदनशील विद्यालयों को चिन्हित किया जाय जहां पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से नहीं हो रहा है तथा बच्चों की विद्यालयों में उपस्थिति कम है। इस प्रकार के विद्यालयों की सूची जिला प्रशासन, निदेशालय एवं शासन को भी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 की बोर्ड परीक्षाएं 7 फरवरी 2019 से प्रारंभ होकर मात्र 16 कार्य दिवसों में सम्पन्न होगी, जो माध्यमिक शिक्षा विभाग के इतिहास पहली बार हो रहा है। गत वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण/सत्यापन कराकर परिषद की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपलोड करा लिया जाय।
डाॅ. दिनेश शर्मा ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों का चिन्हाॅकन कर लिया जाय। परीक्षा केन्द्र निर्धारण में किसी भी प्रकार की अनियमित्ता पर जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रथमतः दोषी माना जायेगा। परीक्षा केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 में वाइस रिकार्डिंग की व्यवस्था करायी जाय। इस वर्ष परीक्षार्थियों का नामांकन आधार से लिंक कराने की कार्यवाही करायी गई ताकि फर्जी परीक्षार्थियों के बैठने पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि वर्ष 2018 के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याँकन हेतु मानदेय का भुगतान तत्काल करा लिया जाय। नवनिर्मित विद्यालयों का लोकार्पण कराया जाय तथा पठन-पाठन सुव्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित हो।