लखनऊ,माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा संचालित वर्ष 2019 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाऐं 7 फरवरी 2019 से एक साथ प्रारम्भ होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाऐं 14 कार्यदिवसों में 28 फरवरी 2019 तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षाऐं 16 कार्यदिवसों में दिनांक 2 मार्च 2019 तक संचालित होंगी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा समय सारणी निर्धारित करते समय सार्वजनिक अवकाश के साथ-साथ कुम्भ स्नान के मुख्य दिवसों का ध्यान रखा गया है। छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए प्रातःकालीन परीक्षाओं के समय मेें परिवर्तन किया गया है। प्रातः कालीन परीक्षाएं अब 7ः30 बजे के स्थान पर 8ः00 बजे से 11ः15 तक आयोजित करायी जायेंगी। सायं कालीन परीक्षाओं का समय पूर्व की भाॅति 2ः00 से 5ः15 बजे रहेगा।
नवीन पाठ्यक्रमानुसार इण्टरमीडिएट के 39 विषयों में परीक्षाऐं एक-एक प्रश्नपत्र से सम्पादित करायी जायेगीं। 39 विषयों के अतिरिक्त इण्टरमीडिएट में कृषि भाग-1 तथा कृषि भाग-2 एवं 16 भाषाओं के (जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या अत्यन्त न्यून है) विषयों में पूर्व से ही एक प्रश्नपत्र से परीक्षा सम्पादित करायी जाती रही है। व्यवसायिक वर्ग के 41 ट्रेड में पूर्व वर्षों की भाॅति परीक्षा सम्पन्न करायी जायेगी। इसी प्रकार हाईस्कूल स्तर पर 36 विषयों में परीक्षाऐं एक-एक प्रश्नपत्र से सम्पादित करायी जाएगी