UK सचिवालय में बड़ा फेरबदल दो दर्जन अधिकारियों के विभाग बदले

देहरादून, उत्तराखंड में सचिवालय स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 13 आईएएस, सात पीसीएस एवं एक आईपीएस अफसर के विभाग बदल दिए गए है। यहां मिली जानकारी के अनुसार आईएएस अपर मुख्य सचिव डा. रणवीर सिंह को मौजूदा दायित्वों के साथ अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम का अध्यक्ष का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है, वहीं अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश को मौजूदा दायित्वों के साथ कौशल विकास एवं सेवायोजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रमुख सचिव मनीषा पंवार को मौजूदा दायित्वों के साथ पंचायती राज तथा आयुक्त ग्राम्य विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सचिव भूपिन्द्र कौर औलख को वर्तमान दायित्वों के साथ साथ भाषा, जनगणना, संस्कृ शिक्षा सचिव, हिनदी अकाददमी तथा निदेशक भाषा संस्थान का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। सचिव शहरी विकास रमेश कुमार सुधांशु को सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और विजय कुमार ढौडियाल से कई विभाग को वापस लिये गये है और उन्हें कार्यक्रम क्रियान्वयन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डा. रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव प्रभारी बायो टैक्नोलॉजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डा. वी षणमुगम को प्रोग्राम मैनेजर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और समाज कल्याण एवं बहुउददेशीय वित्त विकास निगम के निदेशक से अवमुक्त किया गया है। अपर सचिव युगल किशोर पंत को चिकित्सा शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। भूपाल सिंह मनराल को मौजूदा दायित्वों के साथ ही परियोजना निदेशक एडीबी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। रामविलास यादव को प्रबंध निदेशक बहुउददेशीय वित्त विकास निगम की जिम्मेदारी भी दी गई है। आशीष जोशी को अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी दी गई है और डा. राघव लंगर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के दायित्व से अवमुक्त कर दिया है। विम्मी सचदेवा से निदेशक खेल एवं युवा कल्याण विभाग वापस ले लिया गया है और प्रदीप सिंह रावत को मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बनाया गया है। धीरेन्द्र सिंह दताल को अपर सचिव सहकारिता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। देवेन्द्र पालीवाल को उद्यान की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है और जी बी औली से आयुष वापस लिया गया है, रवनीत चीमा को माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है, प्रताप सिंह शाह को निदेशक खेल एवं युवा कल्याण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। जयभारत सिंह को सचिव जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त् प्रभार, उत्तम सिंह चौहान को अपर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया गया है। पीसीएस परितोष वर्मा को भी क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल पंतनगर व सितारगंज की जिम्मेदारी दी गई है और कौस्तुभ मिश्रा को सिडकुल हरिद्वार क्षेत्रीय प्रबंधक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है जबकि मनीष कुमार सिंह को उप मेलाधिकारी हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *