मुंबई,वैश्विक मनीमार्केट में सोमवार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में भारी गिरावट देखने को मिली जिसके चलते रुपया 72 के स्तर से पार निकल गया। इस गिरावट के चलते कारोबार की समाप्ति पर रुपया 67 पैसे की गिरावट के साथ 72.51 के स्तर पर उतरकर बंद हुआ। सोमवार को रुपये की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 67 पैसे की कमजोरी के साथ 72.51 के स्तर पर खुला। जबकि बीते सप्ताह शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे की मजबूती के साथ 71.85 के स्तर पर बंद हुआ था।