लखनऊ,उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक पदोन्नति तथा अन्य मांगों के समर्थन में आगामी एक अक्तूबर को काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश की ओर से सोमवार को यहां जारी एक बयान के मुताबिक संगठन से जुड़े प्रदेश के सभी 15 हजार सरकारी डाॅक्टर अपनी मांगों के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता के प्रति विरोध प्रदर्शित करते हुए आगामी एक अक्तूबर को काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। संगठन के अध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार यादव ने यहां पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि स्वास्थ्य सेवाओं में खामियों के लिये सरकारी डाॅक्टरों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि उनका कोई कुसूर भी नहीं है। सरकारी अस्पतालों में डाॅक्टरों पर पहले ही काम का बेतहाशा बोझ है, उस पर उनके साथ ऐसा दुव्र्यवहार भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 18 सूत्रीय मांगपत्र जल्द ही सौंपा जाएगा। संगठन की मांगों में समयबद्ध पदोन्नति, नाॅन प्रैक्टिस भत्ता, विशेषज्ञों को मिलने वाले भत्ते तथा गांवों में सेवाएं दे रहे हैं चिकित्सकों को विशिष्ट भत्ता दिया जाना प्रमुख हैं।