मुंबई, खबरें आ रही है कि बॉलिवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का ब्रेकअप हो गया है। यह अफवाह आजकल बीटाउन में सबसे अधिक चर्चित विषय बना हुआ है। अगर देखा जाए तो टाइगर और दिशा काफी पहले से एक दूसरे को जानते हैं। डांस पार्टनर से लेकर मूवी को-स्टार तक इन दोनों के बीच हमेशा अच्छी केमिस्ट्री देखी गई है, फिर चाहे ऑनस्क्रीन की बात हो या ऑफस्क्रीन की। हालांकि इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुल कर बात नहीं की। लेकिन इन दोनों का कई मौकों पर साथ दिखना कुछ और ही कहानी कहता था। इन्हें अक्सर डिनर डेट पर तो कभी किसी इवेंट पर देखा जाता रहा है। जब टाइगर और दिशा का पहला म्यूज़िक विडियो रिलीज़ हुआ उसी वक्त से इनके फैंस को इनकी केमिस्ट्री का अंदाज़ा लग गया था।लेकिन बात अगर इनके बीच की अनबन कि की जाए तो यह थोड़ा अजीब तो लग ही रहा। ऐसा कहने के पीछे मुख्य कारण है कि इन दोनों ने इस साल ही एक ब्लॉकबस्टर मूवी ‘बाग़ी 2’में साथ काम किया था। आपको याद हो तो अभी कुछ दिन पहले ही दिशा पाटनी और रितिक रोशन के बीच भी कुछ अनबन की खबर आई थी। जिसके मुताबिक यह कहा जा रहा था दिशा ने एक फिल्म प्रॉजेक्ट से इस लिए खुद को अलग कर लिया था क्योंकि रितिक रोशन उनके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि बाद में दिशा ने इन बातों को बेबुनियाद करार दिया था। बात अगर दिशा की करें तो उनके बारे में अफवाह यह है कि वह पहले से ही किसी और को डेट कर रही हैं। जबकि टाइगर के बारे में कहा जा रहा है कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर-2’ की को-स्टार तारा सुतारिया के साथ रिलेशनशिप में हैं।