भोपाल,कुलाधिपति और राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के रेक्टर, प्रो.आर. जे. राव को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल का कुलपति नियुक्त किया है। प्रो. राव की नियुक्ति कुलपति के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष के लिए की कई है।उधर,राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राज्यपाल के सचिव डी.डी.अग्रवाल को वर्तमान कार्य के साथ-साथ आगामी आदेश तक अथवा विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति होने तक मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्विद्यालय, भोपाल के कुलपति के पद का कार्य संपादित करने के लिए नाम-निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवीन्द्र आर. कान्हेरे की नियुक्ति अधिकतम 6 माह अर्थात दिंनाक 17 सितम्बर 2018 तक की गई थी।