भोपाल,देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बनाती जा रही हैं। सोमवार को भी देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में सोमवार को पेट्रोल 90.93 रुपए प्रति लीटर के दाम पर बिका। यह प्रदेश में पेट्रोल का अब तक का सबसे अधिक दाम है। इससे पहले पिछले दिनों प्रदेश के डिंडोरी में 90.23 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बिका था। देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक ने पेट्रोल पर दो रुपए कम किए हैं। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 82.06 और डीजल 73.78 रुपये प्रति लीटर हो गया। मुंबई में पेट्रोल 89.44 और डीजल 78.33 रुपये प्रति लीटर बिका।
जीएसटी में आए पेट्रोल-डीजल, काउंसिल करे फैसला
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोल और डीजल जीएसटी के तहत आना चाहिए और जीएसटी काउंसिल को इस मामले में फैसला लेना चाहिए। जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्य सरकारों के पास केंद्रीय सरकार से ज्यादा अधिकार होते हैं।