18 जिलों के पदाधिकारियों, नेताओं की बैठकें लेंगे राकेश सिंह

भोपाल,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह मालवा और ग्वालियर अंचल के संगठन पदाधिकारियों ओर नेताओं के साथ बैठकें करेंगे। ये बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय में होगी। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा ली जाने वाली इन बैठकों में टिकट के लिए दावेदारी करने वालों का फीडबैक भी लिया जाएगा। भाजपा द्वारा 25 सितंबर को होने वाले महाकुंभ के अलावा प्रत्याशी चयन को लेकर संभाग और क्षेत्रवार चर्चा का दौर तेज हो गया है। 25 सितंबर को राजधानी में आयोजित महाकुंभ को भाजपा ऐतिहासिक बनाना चाहती है, जिसके लिए हर पदाधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इसके चलते बैठकों का दौर भी जारी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने 19 से 21 सितंबर के बीच राज्य के मालवा और ग्वालियर अंचल के नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बैठकें तय की है। इन बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष दोनों अंचलों के 18 जिलों के नेताओं एवं पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। बताया जाता है कि इन बैठकों ने प्रदेश अध्यक्ष द्वारा महाकुंभ के अलावा लगातार जिलों मिल टिकट के लिए दावेदारी पर भी चर्चा करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा संगठन नेताओं से अब तक उनके जिलों से की गई दावेदारी के तहत दावेदारों की जानकारी हासिल की जाएगी। 18 जिलों से जिन नेताओं को बुलाया गया है, उनमें वहां के मंत्री, मौजूदा एवं पूर्व सांसद-विधायक, महापौर, निगम-मंडल के पदाधिकारी, पार्टी के जिलाध्यक्ष-महामंत्री एवं कुछ प्रमुख लोग भी इसमें शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *