लास वेगास,अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान केवल फैशन, व्यवसाय अपने परिवार के बारे में तो बात की पर हाल में हुए अंपायर विवाद को लेकर प्रतिक्रिया नहीं दी। सेरेन कार्यक्रम के दौरान करीब आधे घंटे तक मंच पर रही पर इस दौरान दर्शकों को उससे अमेरिकी ओपन के दौरान अंपायर से हुई बहस को लेकर कोई भी सवाल पूछने नहीं दिया गया। सेरेना ने इससे पहले यूएस ओपन फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका से हारने के बाद कहा था कि मैच रेफरी कार्लोस रामोस के साथ बहस और रैकेट पटकने के मामले पुरूष खिलाडिय़ों के साथ होते हैं पर तब न तो विवाद बढ़ता है और न ही किसी प्रकार की सजा दी जाती है। सेरेना आचार संहिता उल्लंघन के लिए लगाये गये 17,000 डालर जुर्माने से भी खासी नाराज थीं।