टोक्यो, विश्व चैम्पियन जापान के केंटो मोमोटा ने डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को सीधे गेमों में मात देकर जापान ओपन के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में उनका सामना थाईलैंड के खोसिट फेटप्राडाब से होगा। मोमोटा ने विक्टर को 21-8, 21-11 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं फेटप्राडाब ने दक्षिण कोरिया के ली डोंग केयुन 21-12, 21-16 से शिकस्त दे खिताबी भिडंत तय की। टीवी अशाही ने मोमोटा के हवाले से लिखा, एक्सेलसन के खिलाफ लंबी रैली खेलना साथ में उनके खतरनाक शॉट्स पर ध्यान देना काफी मुश्किल था। उन्होंने कहा, मुझे लगा कि मैं जीत सकता हूं क्योंकि मैं अच्छे से शटल का पीछा कर रहा था। मोमोटा ने पिछले महीने विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीता था। वह यह खिताब जीतने वाले जापान के पहले खिलाड़ी बने थे। वहीं महिला एकल में ओलम्पिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन ने चीन की चेन यूफेई को 21-12, 21-13 से मात देकर फाइनल में स्थान पक्का किया। फाइनल में मारिन का सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा। जिन्होंने अया ओहोरी को 21-12, 21-12 से शिकस्त दी।