कोलकाता,कोलकाता के भीड़भाड़ वाले बागड़ी मार्केट में रविवार तड़के करीब 1000 दुकानों वाली एक बहुमंजिला इमारत में आग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सभी दुकानों को अपने दायरे में ले लिया। घंटों की मशक्कत के बाद भी आग को अब तक बुझाया नहीं जा सका है। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नौ घंटे बाद भी आग को काबू में नहीं किया जा सका है। और आग बाजार में तेजी से फैल रही है। यह बाजार भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यालय और राइटर्स बिल्डिंग से महज एक किलोमीटर दूर है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियों को लगाया गया है। इमारत में मुख्यत: कॉस्मेटिक्स और खिलौने की दुकानें हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण हमें काम में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हम इमारत में घुसने के लिए दरवाजों और छोटी खिड़कियों की ग्रिल काट रहे हैं और इसके लिए हाइड्रॉलिक सीढ़ी और गैस कटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैनिंग स्ट्रीट पर इमारत के भूतल में आग लगी और अन्य मंजिलों तक तेजी से फैल गई।
उन्होंने कहा नौ घंटे बाद भी आग बुझाना मुश्किल हो रहा है। आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक की एक टीम घटनास्थल का मुआयना करेगी। इमारत में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैली। उन्होंने बताया कि इमारत में दरारें दिख रही हैं। जर्मनी और इटली में व्यावसायिक शिखर सम्मेलन के लिए रवाना हो रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हवाईअड्डे पर कहा कि इमारत में कोई फंसा नहीं है। हमारे पास किसी के हताहत होने की भी कोई रिपोर्ट नहीं है। बताया जाता है कि इमारत की ऊपरी मंजिल पर रह रहे लोग आग लगने के तुरंत बाद बाहर निकल आए। आग फैलने की आशंका के कारण आसपास की इमारतों से भी लोगों को बाहर निकाला गया है।
कुछ नाराज दुकानदारों ने आरोप लगाया कि दमकल अधिकारियों ने अभियान शुरू करने में विलंब किया। कुछ को जबरन इमारत में घुसने की कोशिश करते हुए भी देखा गया लेकिन दमकल विभाग के अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। एक दुकानदार अनिल मेहता ने कहा दुर्गा पूजा से कुछ समय पहले इस आग में मैंने सब कुछ खो दिया। गोदाम के साथ मेरी दुकान भी जलकर खाक हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और कोलकाता आपदा मोचन समूह (डीएमजी) के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे महापौर सोवन चटर्जी ने कहा दुकानदारों ने चेतावनियों के बावजूद अग्नि-सुरक्षा उपकरण नहीं लगाए थे। उन्होंने कहा हम कई बार बागड़ी मार्किट में गए और दुकानदारों से ऐसी घटनाओं के खिलाफ एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा था। दमकल विभाग ने भी सुरक्षा उपायों की सिफारिश की थी लेकिन ऐसे कोई कदम नहीं उठाए गए। कोलकाता यातायात पुलिस विभाग ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आग लगने की घटना के कारण एमजी रोड और पोद्दार कोर्ट के बीच, रबिंद्र सराणी और ब्राबोर्न रोड और रबिंद्र सारणी के बीच कैनिंग स्ट्रीट पर वाहनों की आवाजाही बंद है।’’