सुकमा,अटल विकास यात्रा में सुकमा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जिले वासियों को विकास कार्यों की सौगात देते हुए कहा कि अंधेरा छंट रहा है, बस्तर बदल रहा है, सुकमा विकास के नये उजियारे का साक्षी बन रहा है। आने वाले समय में सुकमा जिले के चप्पे-चप्पे का चौगुना विकास होगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पहले सुकमा बहुत पिछड़ा हुआ था इसका पिछड़ापन दूर करने के लिए हमने सुकमा जिला बनाया और इसे विकसित जिला बनाने के लिए तेजी से काम किया। जिससे आज सुकमा की तस्वीर बदल गई है। यह विकसित जिले के रूप में पहचान बना रहा है। पूरे जिले में जहां चलने लायक सड़कें नहीं थीं वहां सुव्यवस्थित सड़कों को जाल बिछा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पूरा पिछड़ा हुआ था इसे विकसित करने के लिए अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। अटल जी के ध्येय को पूरा करने के लिए भाजपा की सरकार ने वर्ष 2003 से 2018 के बीच विकास का दृढ़ संकल्प लेकर कार्य किया जिससे आज सुकमा सहित पूरे बस्तर ही नहीं समूचे छत्तीसगढ़ में सुखद बदलाव की बयार चल रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने कभी विकास की ओर ध्यान दिया ही नहीं कांग्रेसी सिर्फ नारे लगाते रहे और सुकमा, बस्तर तथा पूरा छत्तीसगढ़ पिछड़ेपन का शिकार होता चला गया। इसी पिछड़ेपन के रोग को दूर कर छत्तीसगढ़ को देश का एक विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से अटल जी ने यह राज्य बनाया। उन्हीं की स्मृति में हम अटल विकास यात्रा लेकर आपके बीच आये हैं और विश्वास दिलाते हैं कि आप के सहयोग से अगले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ में विकास की रफ्तार चौगुनी होगी और हमारा छत्तीसगढ़ देश के विकसित राज्यों के बीच अग्रणी पंक्ति में शामिल होगा।
इस अवसर पर शालेय शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में बस्तर के हमारे वनवासियों को केवल नृत्य करने के लिए ले जाया जाता था। आज भाजपा की सरकार वनवासियों के बच्चों को पढ़ाने के लिए ले जाती है। बस्तर एज्युकेशन हब के रूप में पहचान बना रहा है।