BU शुरू कर रहा तीन माह का कोर्स कैसे बने आदर्श बहु

भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का विश्व प्रसिद्ध बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) में आदर्श बहु नाम से पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। तीन माह के इस सर्टिफिकेट कोर्स में लड़कियों को जागरूक किया जाएगा कि शादी के बाद नए माहौल में आसानी से कैसे ढले। यह कोर्स अगले शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ किया जा रहा है। खास बात तो यह है कि अब विवि में छात्राएं पढ़कर नहीं निकलेंगी बल्कि आदर्श बहुओं तैयार किया जाएगा। बीएचयू में सबसे पहले इस कोर्स की शुरूआत के संबंध में घोषणाएं की गई थी लेकिन यह कोर्स शुरू होने से पहले ही विवि ने इसे बंद कर दिया। अब इसी कांसेप्ट पर बीयू कोर्स को डिजाइन करने की कवायाद शुरू कर रहा है।
बता दें कि मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और महिला अध्ययन विभाग में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह कोर्स शुरू किया जाएगा। इस कोर्स को शुरू करने के पीछे विवि के कुलपति डीसी गुप्ता का मकसद है कि लड़की परिवार में होने वाले उतार-चढ़ाव को आसानी से समझ सके। उन्होंने तो यहां तक स्पष्ट किया कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की यह उनकी एक पहल है। इस शॉर्ट टर्म कोर्स के पहले बैच में 30 छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। अभी इस कोर्स की न्यूनतम योग्यता के बारे में कोई जानकारी स्वयं बीयू के कुलपति को ही नहीं है।इस संबंध में बीयू के कुलपति डीसी गुप्ता का कहना है कि एक विवि होने के नाते हमारी समाज के प्रति जिम्मेदारी है हम समाज में ऐसी बहुएं तैयार करें जो परिवार को जोड़कर रख सके। भागदौड़ भरी जिंदगी में इस तरह के कोर्स होना जरूरी है। हालांकि इस कोर्स के शुरू होने से पहले ही विरोध के स्वर भी उठने शुरू हो गए है। एक तरफ मनोविज्ञान विभाग के एचओडी प्रोफेसर केएन त्रिपाठी ने इसे अच्छी पहल बताते है वहीं विवि के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एचएस यादव ने इसे फनी आईडिया करार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *