दुबई,पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने एशिया कप शुरू होने से ठीक पहले अपना लुक बदल लिया है। शोएब ने सोशल मीडिया पर क्यूट मेसेज के साथ अपने बदले हुए लुक का वीडियो शेयर किया है। शोएब ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बेगम जो बोले वो राइट! ये लुक सानिया मिर्जा आपके लिए और इस वीडियो के अंत में आपके लिए एक छोटा सा सरप्राइज।’ आपको बता दें कि एशिया कप में शोएब के अलावा पाकिस्तान के दो और क्रिकेटर बदले हुए लुक में नजर आएंगे। तेज गेंदबाज हसन अली ने बाल बढ़ा लिए हैं, तो वहीं स्पिनर शादाब खान ने भी हुलिया बिल्कुल बदल लिया है। एशिया कप शुरू होने से पहले सानिया ने भी शोएब के लिए एक खास मेसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सानिया इन दिनों टेनिस से दूर चल रही हैं । पाकिस्तान को एशिया कप में अपना पहला मैच 16 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ खेलना है।