रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस समिति का बहुप्रतीक्षित गठन आज किया गया है,समिति में 11 उपाध्यक्ष 22 महामंत्री,32 संयुक्त सचिव,134 सचिव और 46 सह सचिव बनाये गए हैं.आलाकमान ने प्रबंध समिति में 7 सदस्यों के साथ ही 18 स्थाई आमंत्रित और 61 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाये गए हैं.इधर चार जिला समितियों में अध्यक्ष के नाम घोषित किये हैं, गिरीश दुबे को रायपुर शहर,मोहन लालवानी को धमतरी,कृष्णा दुबे को बालोद,अवनीश राघव को बेमेतरा और रश्मि बघेल को जांजगीर चांपा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.