रायपुर,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक आज यहाँ दोपहर बाद शुरू हुई,बैठक में विधानसभा चुनाव पर मंथन के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपाध्यक्ष अमित शाह के आने वाले दिनों में होने वाले दौरों पर चर्चा हो रही है,बैठक में मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक प्रस्ताव पेश किया है,जिसके बाद कार्यसमिति के सदस्यों ने दो मिनट मौन खड़े होकर श्रद्धांजलि अर्पित की.बैठक में राजनितिक प्रस्ताव भी आ रहा है,जबकि सीएम रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक का सम्बोधन भी होगा.