रेवाड़ी,हरियाणा के रेवाड़ी जिले में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित एक 19 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आ रहा है। छात्रा अपने घर से गुरुवार सुबह कोचिंग के लिए निकली थी, तभी कनीना बस अड्डे के पास उसी गांव के रहने वाले तीन युवकों ने उसे लिफ्ट देने के बहाने किडनैप किया है। किडनैपिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद 12 लड़कों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया। गाड़ी में लिफ्ट देने के बाद पंकज, मनीष और नीसु नाम के 3 युवकों ने छात्रा को नशीला पानी पिलाया और बेहोश कर दिया। इसके बाद तीनों युवक छात्रा को अगवाकर महेन्द्रगढ़ जिले की सीमा से दूर झज्जर जिले की सीमा के खेतों में बने एक कुएं पर ले गए, जहां और भी लोग मौजूद थे और नशे की हालत में सभी ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और वापस शाम करीब 4 बजे वही कनीना बस अड्डे पर बेसुध हालत में फेंककर वहां से रफू चक्कर हो गए। छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने वाले युवकों में से ही एक युवक ने छात्रा के घर पर फोन करके इस बात की जानकारी दी वह बस अड्डे पर बेसुध हालात में पड़ी है। फोन पर जानकारी मिलते ही मौके पर बस अड्डे पहुंचे छात्रा के परिजनों ने जब उसको देखा तो वह हैरान रह गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी। छात्रा रेवाड़ी जिले की ही रहने वाली है, इसलिए उसके परिजनों ने इस मामले की जानकारी वही के थाने में दर्ज कराई। रेवाड़ी की महिला पुलिस ने जीरो केस दर्ज़ कर उसे कनीना (महेंद्रगढ़) थाने भेज दिया। कनीना थाने से भी पीड़ित परिजनों को यह कहकर वापस लौटा दिया की यह मामला उनकी सीमा क्षेत्र से बाहर का है। पीड़ित परिवार ने कहा कि बेटी के लिए वह जगह-जगह न्याय की भीख मांग रहा है, लेकिन पुलिस और प्रशासन में इसकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। गौरतलब है कि 26 जनवरी 2016 को छात्रा को राष्ट्रपति ने पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने के लिए सम्मानित किया गया था। इस मामले में परिजनों के बयान सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं।