छिंदवाड़ा,शराब की आदत से ग्रस्त एक युवक ने अपने व्यसन को पूरा करने के लिए एक महिला से 50 रुपये की मांग रखी, जब महिला ने रुपये देने से मना किया तो शराबी युवक ने उसके ढाई साल के मासूम बेटे को उठाकर ले गया। बच्चे के रोने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, इसके बाद उसे कुएं में फेंक दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। इस दौरान मां सविता भी अपने बेटे को बचाने के लिए पीछे दौ़ड़ी, लेकिन वह अपने बेटे को नहीं बचा सकी। यह मार्मिक घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात मध्यप्रदेश के उमरेठ थाना क्षेत्र के पथरोई गांव की है। पुलिस के अनुसार मोआरी निवासी अनिल आदिवासी मजदूरी के लिए पथरोई में रह रहा है। उसके पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार कन्हैया उइके ने अनिल की पत्नी सविता से शराब पीने के लिए 50 रुपये मांगे। सविता ने 50 रुपये नहीं दिए तो घर के सामने खेल रहे उसके ढाई साल के बेटे को कन्हैया उठाकर ले गया। बेटे को छुड़ाने के लिए सविता भी कन्हैया के पीछे-पीछे दौ़ड़ी। लेकिन अंधेरे में आरोपित कन्हैया बच्चे को लेकर गायब हो गया। इस दौरान बच्चे के रोने पर उसके मुंह में आरोपित ने कपड़ा ठूंस दिया और एक खेत के कुएं में फेंक दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। उमरेठ पुलिस ने आरोपित कन्हैया पिता बटकुर उइके निवासी पथरोई के खिलाफ अपहरण, हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।