बीजिंग,चीन में हुनान प्रांत की हेंगदोग काउंटी में देर शाम एक व्यक्ति ने भीड़ पर कार चढ़ा दी। उसके बाद कार से उतरकर कई घायल लोगों पर चाकू से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में अभी तक 11 लोगों की मौत होने और 44 लोगों के घायल होने की सूचना है।
पुलिस के अनुसार आरोपी यांग जानयुन को हिरासत में ले लिया गया है। हैंगयांग के सरकारी अधिकारियों के अनुसार आरोपी नशीली दवाओं की तस्करी, चोरी और हमले करने से कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। वह स्थानीय लोगों से बहुत नाराज था।
आरोपी ने शाम को 7 बजे एक रेस्टोरेंट में डिनर लिया, उसके बाद आसपास काफी संख्या में जो बुजुर्ग टहल रहे थे, उनके ऊपर लाल रंग की कार तेज गति से चलाते हुए चढा दी, जिसके कारण सैकड़ों लोग घायल हो गए। कार की टक्कर से सड़कों पर गिरे हुए घायलों पर इस आरोपी ने कार से उतरकर चाकू से हमला भी किया।
इस घटना में 11 लोगों की मौत और 44 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।