छत्तीसगढ़ की इन बेटियों पर बनेगी फिल्म, मिलने पहुंची अभिनेत्री लारा दत्ता

भिलाई, छत्तीसगढ़ प्रदेश की बास्केटबॉल खिलाड़ियों पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग संभवत:नवंबर से शुरू हो जाएगी। इसमें प्रदेश की बेटियों की कहानी के साथ ही भिलाई, दिवंगत अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश पटेल और उनका घर, पंत स्टेडियम का बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स भी लोगों को जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।
बताया जा रहा हैं कि फिल्म में राजेश पटेल की भूमिका एक्टर इरफान खान निभाएंगे। बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश पटेल का निधन बीते मई माह में हो गया था। उनके परिजनों से मिलने फिल्म अभिनेत्री लारा दत्ता भिलाई पहुंची थीं। लारा ने कहा कि फिल्म तो बनेगी ही। हमने पटेल साहब से वादा किया था। उस पूरा करने वाले है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म 2014 के नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप पर फोकस है। इसमें लगातार 30 साल से विजेता भारतीय रेलवे की टीम को छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य की बेटियों ने धूल चटा दिया था।
फिल्म में अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक राजेश पटेल के जीवन पर भी फोकस किया जाएगा। वे इंदौर में जन्म लेने के बाद कैसे भिलाई आए, बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) में उनकी नौकरी और बास्केटबॉल में प्रशिक्षक के तौर पर उनका जीवन, छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य की बेटियों का सौ से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतररष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीतना, इन सभी का भी उल्लेख होगा। अभिनेत्री के नाम का खुलासा लारा ने नहीं किया, इतना कहा कि बड़ी अभिनेत्री काम करेगी। लारा ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से यह भी बताया जाएगा कि भारत में क्रिकेट के अलावा भी प्रतिभाएं हैं। छत्तीसगढ़ और भारतीय टीम में पूनम चतुर्वेदी की भी बड़ी भूमिका रही है। पूनम करीब सात फीट ऊंची खिलाड़ी है और उसके मुताबिक लड़की बड़ी मशक्कत के बाद मिली है। रोहित ने बताया कि लड़की नेपाल की है। रोहित पटेल ने बताया कि लारा ने कहा कि फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू की जाएगी। फिल्म में भिलाई को फिल्म सिटी में क्रिएट करने के बजाए भिलाई में ही शूटिंग किया जाएगा। इसमें उनके निवास में रहने वाली बास्केटबॉल की प्रशिक्षु खिलाड़ियों, उनका घर, सेक्टर-1 स्थित बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स और भिलाई के कुछ सीने रहने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *