रतलाम/भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि ग्रामीण अंचलों में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर उपलब्ध करवाये जायेंगे। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या निरंतर बढ़ाई जा रही है। पहले प्रति वर्ष 600 डॉक्टर प्रदेश में तैयार होते थे। अब प्रदेश को 2600 डॉक्टर प्रति वर्ष मिलेंगे। उन्होंने रतलाम में मेडिकल कॉलेज सहित 400 करोड़ से भी ज्यादा लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन करते हुए यह जानकारी दी। चौहान ने घोषणा की कि प्रदेश की मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ रतलाम मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को भी दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज परिसर में माँ सरस्वती की प्रतिमा का पूजन-अर्चन भी किया।
चौहान ने बताया कि रतलाम मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाये गये हैं। मेडिकल कॉलेज में 750 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण किया गया है, जहाँ गंभीर बीमारियों के उपचार की समुचित व्यवस्था मुहैया करवाई जायेगी। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रथम बैच के विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि रतलाम मेडिकल कॉलेज का अस्पताल निश्चित ही उज्जैन संभाग का सर्वश्रेष्ठ अस्पताल होगा। श्री चौहान ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिये राज्य सरकार द्वारा मुहैया करवाई जा रही आर्थिक सहायता की योजनाओं के बारे में भी बताया।
प्रतिमा का पूजन
रतलाम मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सर्वप्रथम कॉलेज के स्वागत कक्ष में चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा प्रदत्त मॉ सरस्वती की भव्य प्रतिमा का पूजन किया। इस अवसर पर विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं फाउण्डेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप, जिले के सभी जनप्रतिनिधिगण, जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे।