बिजनौर,बिजनौर थाना कोतवाली के नगीना रोड स्थित मोहित पेपर मिल में बुधवार को बॉयलर फटने से छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई गई है, जबकि दो खतरे से बाहर हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ। मौके पर जिलाधिकारी और एसपी मौजूद हैं। बताया जाता है कि बॉयलर में खराबी थी और वेल्डिंग का काम भी चल रहा था। पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने 6 लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा घायलों में तीन की हालत गंभीर है, जबकि दो खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि मिल में कई खामियां पाई गईं हैं। बॉयलार के बगल में ही मीथेन गैस रखी हुई थी। पुसिस अधीक्षक उमेश सिंह ने कहा कि मिल में और भी कई तरह की अनियमितताएं पाई गई हैं। मामले में मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।