रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर के नेतृत्व में उनके विभाग के अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ को नई दिल्ली में कल ग्रामीण विकास की विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं के तहत 15 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। डॉ. सिंह ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी। अधिकारियों ने उन्हें प्राप्त पुरस्कार सौंपे। ज्ञातव्य है कि केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश को इन पुरस्कारों से सम्मानित किया था।