रालेगण सिद्धि, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे लोकपाल की नियुक्ति तथा किसानों के लिए पेंशन सहित अपनी अन्य मांगों के समर्थन में दो अक्तूबर से फिर भूख हड़ताल शुरू करेंगे। एक बयान में बताया गया है कि हजारे ने किसानों को दुर्दशा से उबारने के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफरिशों को लागू करने की मांग की है। किसान पिछले कुछ सालों से भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। लेकिन सरकार इसकी ओर से उदासीन बनी हुई है। अन्ना के एक सहयोगी ने बताया कि उन्होंने देश के प्रत्येक किसान के लिए पांच हजार रूपये प्रति माह पेंशन की मांग की है। रिश्वत के खिलाफ अभियान चला चुके 80 वर्षीय अन्ना महात्मा गांधी जयंती के दिन अपने गांव से इस भूख हड़ताल की शुरूआत करेंगे। अन्ना अपनी मांगों के समर्थन में इस साल मार्च में भी दिल्ली में भूख हड़ताल पर बैठे थे जिसे सरकार के आश्वासन के बाद वापस ले लिया था।