दहेज में मोटरसाइकिल ना मिलने से खफा होकर पत्नी की चाकू मारकर हत्या

पटना, देश में एक बार फिर एक महिला दहेज जैसी सामाजिक कुरीति की बलि चढ़ गई। दरअसल मामला पटना के जहानाबाद का है जहां पति ने दहेज मोटरसाइकिल ना मिलने पर पत्नी की हत्या कर दी। घटना जहानाबाद के परस बीघा थाना क्षेत्र के मालीचक सोहरैया गांव की बताई जा रही है। यहां दहेज के लोभी एक पति ने पत्नी की चाकू गोदने के बाद ईट पत्थर से पीटकर हत्या कर दी।
गौरतलब है कि 25 वर्षीय गुड़िया का विवाह 3 साल पहले राकेश नामक एक युवक से हुआ था। राकेश द्वारा अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर लगातार दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि राकेश द्वारा दहेज में मांगी गई मोटरसाइकिल ना मिलने पर वह पत्नी को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। शुक्रवार रात राजेश और गुड़िया के बीच हुई जमकर लड़ाई के बाद गुस्से में आकर राकेश ने बड़ी निर्दयता से चाकू गोदकर ईट पत्थरों से पीट पर गुड़िया की हत्या कर दी। अगले दिन सुबह जब गांव वालों को इस निर्मम हत्या की खबर मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुड़िया की शव को तुरंत कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। महिला के घरवालों ने भी आरोप लगाया है कि उसकी हत्या दहेज की वजह से ही की गई है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। गौरतलब है कि घटना के बाद से ही आरोपी पति फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। बता दें कि राकेश समेत उसका पूरा परिवार घटना के बाद से ही गायब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *