मुंबई,बॉलिवुड के अभिनेता शाहरुख का कहना है कि वह चाहते हैं कि हिंदी फिल्मों का दायरा बढ़े और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करें। शाहरुख ने कहा कि उन्हें किन्ही वजहों से आजतक हॉलिवुड में कोई ऑफर नहीं मिला है। शाहरुख ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक दिन ऐसा आएगा जब टॉम क्रूज जैसे कलाकार कहेंगे कि उन्होंने एक हिंदी फिल्म साइन की है या फिर क्रिस्टोफर नोलन जैसे डायरेक्टर कहेंगे कि भारत में कोई है जो चाहता है कि वह फिल्म डायरेक्ट करें। शाहरुख खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हॉलिवुड और बॉलिवुड के बारे में अपने दिल की बात कही है। जहां शाहरुख के कई साथी कलाकार हॉलिवुड में एंट्री ले चुके हैं वहीं बॉलिवुड के बादशाह अब तक किसी भी हॉलिवुड फिल्म में नजर नहीं आए हैं। शाहरुख ने बताया कि उन्हें आजतक किसी भी हॉलिवुड फिल्म का ऑफर ही नहीं मिला है। प्रियंका चोपड़ा, इरफान खान, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन जैसे बॉलिवुड सितारे हॉलिवुड फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं। बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में व्यस्त हैं। यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी और इसमें शाहरुख के अलावा कटरीना और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी।