न्यूयार्क, डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गई हैं। वोज्नियाकी को यूक्रेन की लेसिया सुरेंको ने मात दी। वर्ल्ड नंबर-2 वोज्नियाकी को लेसियो ने 6-4, 6-2 से हराया। हार के बाद वोज्नियाकी ने कहा, उन्होंने वो खेल खेला जो मैं खेलना चाहती थी। सीजन के इस हिस्से में मैं अच्छा खेलना चाहती हूं। पूर्व विजेता एंजेलिक केर्बर ने स्वीडन की योहाना लार्सन को मात देकर अंतिम-32 में जगह बना ली है। केर्बर ने यह मैच 6-2, 5-7, 6-4 से अपने नाम किया। पिछले तीन मैचों में एक भी सेट न हारने वाली केर्बर को इस मैच में दूसरे सेट में मात खानी पड़ी। केर्बर अपने अगले मैच में स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा से भिडेंगी। सिबुल्कोवा ने चीनी ताइपे की सु वेई सेह को 7-6 (7-3), 4-6, 6-4 से मात दी। पेट्रा क्वितोवा ने चीन की यांग याफान को 7-5, 6-3 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई।