ललितपुर में पत्रकारों को व्हाट्सएप ग्रुप रजिस्टर कराने का जिला प्रशासन ने दिया फरमान

ललितपुर, ललितपुर जिला प्रशासन में एक अजीबोगरीब फरमान जारी करते हुए पत्रकारों को बिना पंजीकरण के मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप को संचालित करने पर रोक लगा दी है। आदेश जारी करते हुए जिला प्रशासन ने कहा कि पत्रकार सभी मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप को सूचना विभाग के साथ रजिस्टर्ड कराएं अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और पुलिस कप्तान डॉ ओ.पी.सिंह द्वारा इस फरमान को लिखित में जारी किया गया। फरमान के अनुसार जिले का कोई भी पत्रकार सूचना विभाग में पंजीकरण करवाएं बिना मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप का संचालन नहीं कर सकता। लिखित आदेश के अनुसार, “ग्रुप एडमिन को ग्रुप से जुड़े सभी सदस्यों की जानकारी देनी होगी साथ ही ग्रुप एडमिन के आधार कार्ड की कॉपी, फोटो और अन्य जानकारियां भी देनी होगी। यह आदेश सभी मीडिया से जुड़े वेबसाइट पर लागू होगा।” जारी आदेश में यह भी कहा गया कि ग्रुप में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या अपमानित पोस्ट शेयर होने पर एडमिन जिम्मेदार होगा। बता दें कि पिछले दिनों महरौनी कोतवाली की चौकी गांव में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की अफवाह फैलाई जा रही थी। बताया जा रहा था कि कुछ फर्जी पत्रकार व्हाट्सएप के जरिए इन अफवाहों को फैला रहे थे, इसलिए जिला प्रशासन ने फर्जी पत्रकारों पर नकेल कसने के लिए यह आदेश जारी किया है। यूपी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के क्रम में यूपी पुलिस अपने ट्विटर हैंडल से लगाकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है। इसके लिए पुलिस वालंटियर की भी मदद ली जा रही है। सभी पत्रकारों के लिए जारी किया गया यह फरमान काफी चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे लेकर काफी पत्रकार रोष में भी है। लेकिन कुछ का मानना है कि इस कदम से जिले के फर्जी पत्रकारों पर लगाम लगाई जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *