राम ही तय करेंगे मंदिर निर्माण की तिथि-योगी

लखनऊ, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के मुद्दे पर कहा है कि प्रभु राम का काम है और उसकी तिथि भगवान राम ही तय करेंगे, लेकिन जो कार्य होना है वह होकर ही रहेगा उसको कोई टाल नही सकता है, नियति ने जो तय किया है वह होकर रहेगा। उन्हांेने कहा कि व्यक्ति को आशावादी बनना चाहिये। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2019 का चुनाव प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों पर होगा, लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे हावी रहेंगे। हम जनता को यह बताने में कामयाब होंगे कि 15 वर्षों में सपा और बसपा कहां प्रदेश को लेकर गए थे जिसे हमारी सरकार ने उभारा है। उन्होंने कहा कि हम चुनाव केवल जीतने के लिए नहीं लड़ते हैं हम अपनी उपलब्धियों और भावी योजनाओं को जनता के बीच लागू करने के लिए चुनाव लड़ते हैं।
शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में गठबंधन इसलिए हो रहा है क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी से भयभीत है, वह भारत विकास से भयभीत है, राजनीतिक स्थिरता से भयभीत है। यह देश की सरकार पहली सरकार है जिसने सत्ता का केंद्र बिंदु गांव को किसान को मजदूर को महिलाओं को बनाया है। यह जो वर्तमान की बौखलाहट है जिसमें कहा जा रहा है कि मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन नेता का नाम नहीं बता रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई नेता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ही लोग राहुल गांधी को ही अपना नेता नहीं मानते हैं। मॉब लिंचिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं। कानून को हाथ में लेने अधिकार किसी को नहीं है। प्रदेश में पुलिस द्वारा किये जा रहे इनकाउंटर के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि कोई भी फेक इनकाउंटर न हो वरना उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
प्रदेश में बेरोजगारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नौकरियों की कमी नहीं है लेकिन योग्य लोगों की कमी है। हमारी सरकार 137000 शिक्षकों की भर्ती करेगी। पुलिस में भी डेढ़ लाख से अधिक भर्तियां करनी है, इसकी प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में हाल ही में आयोजित इन्वेस्टर्स समीति का आयोजन किया गया था इसके माध्यम से भी लाखो रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों के 50 साल की उम्र में स्क्रीनिंग करने जा रहे हैं। जो अच्छा काम करेंगे वह आगे जाएंगे जो नहीं और जो काम नहीं करेंगे उन्हें घर भेजा जाएगा। सड़क पर घूमते आवारा पशुओं के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सभी जिलो को धनराशि दी है ताकि उससे गौशालायें खोली जा सकी और वहां आवारा पशुओं को रखा जा सकें। इसके अलावा प्रत्येक नगर निगम को भी धनराशि दी जा रही है ताकि सभी आवारा पशुओं के लिये एक उपवन बनाया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *