नई दिल्ली,सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश के तौर पर न्यायमूर्ति रंजन गोगोई का नाम लगभग तय हो चुका है। वे 3 अक्टूबर को पदभार ग्रहण करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के सूत्रों ने बताया कि जजों की वरिष्ठता की परंपरा को कायम रखते हुए मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा जल्द ही अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस गोगोई के नाम का प्रस्ताव करेंगे। गोगोई अगले साल 17 नवंबर तक मुख्य न्यायाधीश रहेंगे। कुछ दिन पहले ही कानून मंत्रालय ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा से अपने उत्तराधिकारी के नाम की अनुशंसा करने को कहा था। कानून मंत्रालय परम्परानुसार मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर पूछता है कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा।
जस्टिस रंजन गोगोई उन चार जजों में शामिल थे जिन्होंने जनवरी महीने में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहते हुए आलोचना की थी कि वह मामलों के आवंटन में सुप्रीम कोर्ट के मास्टर ऑफ द रोस्टर होने के अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं। जस्टिस गोगोई के नाम की औपचारिक घोषणा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा द्वारा कानून मंत्रालय के पत्र का जवाब देने के बाद होगी। मिश्रा 2 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं।