गोरखपुर, उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत शनिवार से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सेवा गोरखपुर और दिल्ली के बीच शनिवार से शुरू हो गई। इसका विधिवत उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को करेंगे। इस सेवा के शुरू हो जाने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। बताया जा रहा है कि पहले दिन की उड़ान के लिए फ्लाइट की सभी सीटें फुल हो गई हैं। महज सवा घंटे में यह फ्लाइट दिल्ली पहुंचेगी। गौरतलब है कि इंडिगो ने स्पाइस और एयर इण्डिया की तुलना में किराया भी कम रखा है। इस सेवा के शुरू होने से आगे चलकर हवाई किराए में जहां और प्रतिस्पर्धा होगी वहीं अधिक लोग हवाई सेवा का लाभ उठा सकेंगे। अगर यह सेवा सफल रही तो फ्लाइट दिल्ली के लिए दिन में दो बार उड़ान भरेगी। एक सुबह और दूसरी शाम को यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। इस योजना के तहत देश के छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि हवाई सफर को और बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रदेश में रीजनल कनेक्टविटी स्कीम के तहत फ्लाइट सेवा की शुरुआत की जा रही है। इससे पहले गोरखपुर में यात्रियों के लिए स्पाइस और एयर इण्डिया अपनी सेवाएं दे रही हैं।