भाजपा का 25 को महाकुंभ, मोदी करेंगे चुनावी शंखनाद

भोपाल,आगामी 25 सितम्बर को भोपाल में होने वाले भाजपा के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन ‘महाकुंभ’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होने वाले है। वे इस महाकुंभ से मप्र का चुनावी शंखनाद करेंगे। इस कुंभ के जरिए मोदी 2018-2019 की सियासी जंग को फतह करने की रणनीति पर फोकस किए हुए है। पार्टी ने दावा किया है कि यह अब तक का सबसे बड़ा भाजपा का प्रदेश में होने वाला आयोजन होगा, इसमें 10 लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इस महाकुंभ में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। वे कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मूलमंत्र देंगे। कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के जंबूरी मैदान में किया जाएगा। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज जन्माष्टमी पर इसका भूमि पूजन करने वहां जाएंगें। कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों से पार्टी की टोली (पन्ना प्रमुख) और इससे ऊपर के सभी पदाधिकारी बुलाए गए हैं। आयोजन की तैयारियां अभी से शुरु हो गई है, सुरक्षा को ध्यान रखते हुए पुलिसकर्मियों को खास निर्देश दिए जा रहे है। बैठके की जा रही है। वही पार्टी द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के ज़रिए कार्यकर्ताओं को न्यौता भेजा जा रहा है।
इसके अलावा इस महाकुम्भ के लिए अलग से नया गीत भी तैयार किया जा रहा है। आयोजन के लिए कई कमिटियों का गठन भी किया जा रहा है। इसी महाकुम्भ से बीजेपी चुनाव का शंखनाद करेगी। भाजपा चौथी बार भी शिवराज के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का दावा कर रही है। भाजपा का कहना है कि जनआशीर्वाद यात्रा से सरकार को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है, इस बार बीजेपी 2013 के विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा सीटें हासिल कर प्रदेश में अपनी सरकार बनायेगी। वही भाजपा की अंदरूनी राजनीति में बदलाव के साथ जब पार्टी का फोकस पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई पर बना हुआ है ऐसे में मोदी-शाह और शिवराज की तिकड़ी केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के नाम पर चुनाव का एजेंडा सेट कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *